Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

श्रमदान कर बनाई चलने लायक सड़क……

लातेहार/ बरवाडीह:-लंबी प्रतीक्षा के बाद भी प्रखंड के चमरडीहा 17 सी गेट से लंका खडियां ग्राम तक लगभग एक किलोमीटर जर्जर सड़क का निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान से चलने लायक बनाया है। इसके साथ ही सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया है। गुरुवार को खड़िया गांव के अरविंद कुमार, अवधेश मेहरा,पंकज जायसवाल,पूर्व मुखिया हुलास सिंह,अविनाश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण एकत्रित होकर श्रमदान करते हुए स्वयं सड़क की मरम्मती में जुट गए।

 

इसके पूर्व ग्रामीणों ने पहले गांव में एक बैठक कर चन्दा संग्रह किया और जर्जर सड़क के गड्ढों में ट्रैक्टर द्वारा मोरम डस्ट गिराने का कार्य किया। इसके बाद लिए गए निर्णय के अनुसार गुरुवार को सभी ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर और जेसीबी के माध्यम से जर्जर सड़क को मरम्मत कर चलने योग्य बनाया। ग्रामीण अवधेश मेहरा ने बताया कि बार बार आग्रह के बाद भी गांव की इस जर्जर सड़क का सुदृढ़ीकरण व कायाकल्प करने में ना ही जनप्रतिनिधियों ने रुचि दिखलाई और ना ही सरकार ने कोई कदम उठाया । सरकारी उपेक्षा के कारण इस जर्जर सड़क पर सफर करना मुश्किल हो गया था । अन्तत: सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क को स्वयं दुरूस्त करने का निर्णय लिया और इसे सफल कर दिखाया।

Related Articles

Back to top button