Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

शुरू हुआ पथ विक्रेताओं का प्रशिक्षण l

हजारीबाग

झारखंड : हजारीबाग नगर भवन,हजारीबाग में नगरीय प्रशासन निदेशालय के निर्देशानुसार दो दिवसीय स्ट्रीट फूड विक्रेताओं का प्रशिक्षण प्रराम्भ हुआ।प्रशिक्षण की शुरुआत नगर आयुक्त गरिमा सिंह के द्वारा की गई। प्रशिक्षण के दौरान पथ विक्रेताओ को स्वच्छता , गुणवत्ता साथ ही विक्रय से संबंधित मूलभूत तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के उपरांत सभी लाभार्थियों को FSSAI का सर्टिफिकेट , साथ ही 500 रु का बीमा कवरेज लाभुकों को प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण 15 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा जिसमे नगर निकाय के सभी स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है।नगर निगम की टीम इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है।आगामी प्रशिक्षण हेतु सभी लाभार्थी नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित CRP के माध्यम से करवा सकते है। प्रशिक्षण नगर भवन नवाबगंज तथा कौशल प्रशिक्षण केंद्र झील रोड के निकट सम्पन्न होगा।नगर आयुक्त के द्वारा प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु FSATO के नवजोत सिंह तथा राज सिंह को विशेष दिशा निर्देश दिए गया। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी, CO विक्रम कुमार ,सुनीता,बेबी तथा टाउन वेंडिंग के सदस्य रविन्द्र महतो,राजेश कुमार गुप्ता तथा विजय कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button