Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिहारराजनीतिलाइव न्यूज़

शिलान्यास के तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पेभर ब्लॉक सड़क का निर्माण

शिलान्यास के तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पेभर ब्लॉक सड़क का निर्माण

….

लातेहार: बरवाडीह प्रखंड के उकमाड़ पंचायत सचिवालय से महज 50 मीटर की दूरी पर आरयू रोड से तारा मोसोमत के घर तक पेभर ब्लॉक सड़क निर्माण का कार्य किया जाना था।जिसका शिलान्यास 3 महीने पूर्व 11 सितम्बर को मनिका विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया था।सड़क निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि था कि जिले के मॉडल पंचायत के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन योजना के तहत हमारे गृह प्रखंड के मंगरा और उकामाड़ पंचायत का चयन हुआ जिसके तहत पंचायत में विकास कार्य बेहतर शुरुआत को लेकर कई छोटी-छोटी सड़क निर्माण योजनाओं का चयन करके भेजने का काम किया गया था।इसके बाद आधारशिला रखने का काम किया गया है जिसके साथ ही पंचायत में अन्य विकास कार्य योजनाओं को मॉडल बनाने के लिए जल्द ही धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। जिसमें जिले के उपायुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी और संस्था के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।जिसके बाउजूद भी बरवाडीह प्रखण्ड के उकामाड़ गाँव में सड़क निर्माण कार्य नही कराया गया।जिससे स्थानीय ग्रामीण तारा मसोमात,सुखदेव सिंह,अम्बिका सिंह,द्वारिका सिंह,मन्तोरवा देवी ने बताया कि हमलोगों मे आस जगी थी कि सड़क का निर्माण हो जाएगा।पर नही बन पाना एक सोचनीय विषय है।जल्द सड़क का निर्माण करा दिया जाता तो हमलोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होती।

Related Articles

Back to top button