शहीद बैजनाथ की 16 वीं पूण्यतिथि मनाई गई —
शहीद बैजनाथ की 16 वीं पूण्यतिथि मनाई गई —
बरकट्ठा :- प्रखंड के जतघघरा में शहीद बैजनाथ यादव की 16 वीं पूण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा,जिला अध्यक्ष अशोक यादव,जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, भाजपा नेत्री कुमकुम देवी मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने शहीद बैजनाथ यादव की बनी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
संचालन अशोक वर्णवाल ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बैजनाथ यादव भाजपा के सच्चे सिपाही थे। उनके आदर्शों पर चलना ही सही श्रद्धांजलि होगी।
जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा शहीद बैजनाथ यादव आदर्शों के धनी व्यक्ति थे।जनता के सेवा में उन्होंने अपनी प्राण न्यौछावर कर दिऐ। कार्यक्रम में रघुवीर महतो,रामजी यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अनिल आजाद, विनोद यादव, इंद्रदेव यादव, राजदेव सिंह, रमेश्वर यादव, सुरेश चौधरी,रीतलाल प्रसाद,समीम अंसारी समेत आदि लोग उपस्थित थे।