वैक्सीनेशन की गति देने में स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक पहल कर रही है।…..
लातेहार :-बरवाडीह प्रखण्ड में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बचाव को लेकर के लिए प्रखण्ड प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से सतर्क है।जिसे लेकर सभी सीएचसी, रेफरल अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना जांच एवं युद्ध स्तर पर है वही बुधवार को बेतला पंचायत पोखरी मे भी पचास से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन किया गया।इसे गति देने में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी कटिबद्ध है। निर्धारित समय पर टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। साथ ही वैक्सीनेशन की गति देने में स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक पहल कर रही है। इसी मद्देनजर टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी युवराज विक्रम सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरुरी है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।