Breaking Newsझारखण्डताजा खबरहेल्थ

वी फ़ॉर चेंज संस्था के द्वारा जरूरतमंदो में बीच कपड़ो का किया गया वितरण ,

लातेहार/बरवाडीह :- कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों के साथ-साथ अन्य जरूरत के कपड़ों के वितरण करने को लेकर प्रखंड के युवाओं के द्वारा गठित वी फ़ॉर चेंज संस्था के द्वारा गर्म नए पुराने कपड़ो के संग्रह का अभियान शुरू किया गया जिसके तहत संस्था के साहिल कुमार बादल शुभम शर्मा आंचल कुमारी हिमांशु शेखर कमल नयन अनुजा कुजुर समेत अन्य सदस्यों द्वारा बुधवार से रेलवे कॉलोनी के रेलवे कल्ब , बाबा चौक कपड़ो के सग्रह का केंद्र बनाया गया है जिसकी शुरुआत के दिन रेलवे को लोको पायलट अमरेंद्र कुमार रेलवे कॉलोनी के युवा समाजसेवी दीपक राज दीपू समेत कई अन्य लोगों के द्वारा गर्म कपड़ों के साथ-साथ कई जरूरत के कपड़ों को संस्था को दान देने का काम किया गया । संस्था के साहिल कुमार बादल ने बताया कि संस्था के द्वारा शुरू किए गए अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे क्षेत्र के उन जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों के साथ-साथ अन्य कपड़ों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जिसको लेकर संस्था के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोगों से अपील की जा रही हैं जिनके घरों में पुराने कपड़ों के साथ-साथ नए कपड़े अनुपयोगी तौर पर रखे रहते हैं वह संस्था को दान करें ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा सके ब्यूरो ने अभी बताया 1 सप्ताह में कपड़ों का संग्रह करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर ग्रामीणों के बीच कपड़ों के वितरण करने का कार्य किया जाएगा । इस दौरान मौके पर विवेक कुमार पासवान, पवन शर्मा, साहिल सिंह, सागर कुमार , सूरज मेहरा, खुर्शीद खान, गोलू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button