Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र के हालात के बारे में कराया अवगत

बहेरा आश्रम चौपारण में नव भारत जागृत एनजीओ द्वारा संचालित आई हॉस्पिटल में बने कोविड केयर के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से ₹6000 लेने के मामले को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र के हालात के बारे में कराया अवगत

बहेरा आश्रम चौपारण में नव भारत जागृत एनजीओ द्वारा संचालित आई हॉस्पिटल में बने कोविड केयर के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से ₹6000 लेने के मामले को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिया।


बरही संवाददाता: शोएब अख्तर

बरही : बुधवार को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के वर्तमान हालत के बारे में झारखंड के सभी सांसद, मंत्री गण एवं सभी विधायकों से बारी – बारी से अपने – अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। इसी संदर्भ में बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला से बरही विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल किया। विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा इस महामारी में किए जा रहे सभी उपायों पर सर्वप्रथम धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि मैं भी इस महामारी के लक्षण का शिकार पिछले दिनों हो चुका हूं अभी वर्तमान समय में स्वस्थ हूँ। विधायक ने जिले के सदर अस्पतालों में हो रहे को व्यवस्था और लचर व्यवस्था की शिकायत मुख्यमंत्री जी से किया, उन्होंने कहा की मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। सभी भगवान भरोसे हैं इसी क्रम में मेरा भी एक रिश्तेदार सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था के कारण मौत का शिकार हो गया। उन्होंने कहा कि फिर भी तमाम चिकित्सक जो इमानदारी से लगे हुए हैं उनको हम धन्यवाद देना चाहते हैं। विधायक ने कहा कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 12 बेड लगवाया गया है। डीसी हजारीबाग और अनुमंडल पदाधिकारी बरही को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे आग्रह पर उन्होंने बरही अनुमंडलीय अस्पताल और चौपारण अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था किया है। मुख्यमंत्री से विधायक ने कहा कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए, साथ ही यहां सीटी स्कैन की मशीन नहीं है जिसके कारण गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन के लिए हजारीबाग जाना पड़ता है। तत्काल यहां सीटी स्कैन मशीन लग जाए। क्षेत्र के गरीबों को काफी राहत मिलेगी और पैसे की बचत होगी साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल x-ray लगाने की विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग किया। विधायक ने कहा कि यदि डिजिटल एक्सरे अनुमंडल अस्पताल में लगा दिया जाए तो चेस्ट में हुए इन्फेक्शन की जानकारी पहले ही डिजिटल एक्सप्रेस से मिल जाएगी जिससे इलाज करने में चिकित्सकों को काफी मदद मिलेगा। विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री को बधाई दिया है । विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को आपने पूरे राज्य में मुफ्त में वैक्सीनेशन कराने के लिए जो नियम बनाया गया है इससे काफी गरीबों को जो खासकर बहुत गरीब हैं उनको काफी राहत मिलेगी इसके लिए विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है । एक घटना का जिक्र करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज पता चला है कि नव भारत जागृति केंद्र जो एक एनजीओ के द्वारा आई हॉस्पिटल चलाया जा रहा है, उसमें सीसीएल के द्वारा वर्तमान में 40 लाख रुपया दिया गया है, जहां पर फ्री में जनता का इलाज हो सके। लेकिन एनजीओ के संचालकों द्वारा वहां के मरीजों से काउंटर पर सबसे पहले ₹6000 जमा कराने की बात की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम केसट के हैदर अली जो एक कोरोना पेशेंट के शक में अपना इलाज कराने बहेरा आश्रम गए थे, उनसे ₹6000 काउंटर पर जमा कराने की बात की गई। उन्होंने कहा कि नव भारत जागृति केंद्र को सीएसआर फंड द्वारा 40लाख रूपया भी प्राप्त हुआ है और ₹70लाख और उन्हें आगे मिलने वाला है, उसके बाद भी नव भारत जागृति केंद्र के एनजीओ के संचालकों द्वारा गरीबों से पैसा वसूला जाना कहीं से भी उचित नहीं होता है। इस तरह के तमाम प्राइवेट हॉस्पिटलों में गरीबों को कोरोना के बहाने काफी परेशान किया जा रहा है, इसे रोकथाम करने की जरूरत है विधायक ने कहा कि बरही में गोरिया करमा में स्वास्थ्य केंद्र है जो बिल्डिंग बहुत बड़ा है उस बिल्डिंग में ऑक्सीजन का कम से कम 10 बेड लगाने से उस इलाके के पंचायत के कई गांवों की जनता को बरही और हजारीबाग जाने से जो परेशानी होती है वह परेशानी कम होगा। उसी तरह चौपारण में जो स्वास्थ्य केंद्र हैं और चौपारण जो हॉस्पिटल है उसमें भी कम से कम 25 – 25 ऑक्सीजन युक्त बेड और लगा दी जाती है तो अनुमंडलीय अस्पताल बरही और सदर हॉस्पिटल हजारीबाग में मरीजों का बोझ कम होगा और इलाज भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इसके अलावा विधायक ने RT PCR जांच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आरटी पीसीआर जांच जिला में सिर्फ एक जगह होता है और उसकी रिपोर्ट बहुत देर से मिलती है। जिसके कारण चिकित्सकों को इलाज करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया कि आरटी पीसीआर जांच का रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने का कष्ट किया जाए। विधायक उमाशंकर अकेला जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मांग किया कि जो मेडिकल स्टूडेंट पीजी कर रहे हैं या मेडिकल के फोर्थ ईयर फिफ्थ ईयर में है उनको भी कोविड-19 साथ ही प्राइवेट एनजीओ से मेन पावर बढ़ाने का मांग मुख्यमंत्री से विधायक ने किया है। डीएमएफटी की राशि से मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति कई जिलों में हो चुका है खासकर चतरा जिला में डीएम में 83 से मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति वहां के उपायुक्त महोदय द्वारा की गई है। इसमें नर्स कंपाउंडर, ड्रेसर एवं चिकित्सकों की नियुक्ति डीएमएफटी की राशि से की गई है। इसी तरह से हजारीबाग जिला में भी और अन्य जिलों में भी यदि डीएमएफटी की राशि से मेडिकल मेन पावर का नियुक्ति हो तो को भी काबू पाने में काफी हद तक हम लोग कामयाब होंगे। विधायक ने कहा कि दूसरा पेज में गांव में भी कोविड-19 का प्रकोप बड़ी तेजी से फैला है यदि गांव में इसको रोकथाम नहीं किया गया तो बहुत बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है की प्रखंडों में बेहतर ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाई जाए जो प्राइवेट मेडिकल स्टाफ हैं उन्हें ऑक्सीजन लगाने की और अन्य जानकारियां दी जाए ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए मुखिया पंचायत समिति के सदस्य वार्ड के सदस्यों को लगाया जाए और उनके साथ मेडिकल के एक स्टाफ को दिया जाए ताकि गांव में इस महामारी का बहुत हद तक रोका जा सके। , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बरही विधानसभा क्षेत्र डॉ निजामुद्दीन अंसारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव अब्दुल मन्नान वारसी, विधायक के उप सचिव अजय राय सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button