Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

विश्व रक्तदान दिवस पर आरोग्यम ब्लड बैंक के द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया गया रक्तदान शिविर।

18 वर्ष से 60 वर्ष के हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए :– हर्ष अजमेरा।

विश्व रक्तदान दिवस पर आरोग्यम ब्लड बैंक के द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया गया रक्तदान शिविर।

18 वर्ष से 60 वर्ष के हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग: विश्व रक्तदान दिवस पर जहां पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था वही हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित आरोग्यम अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एस.एफ 22 बटालियन जवानों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति संदेश दिया है। देश की रक्षा के साथ उन्होंने रक्तदान कर किसी व्यक्ति को जीवन दान देने का भी कार्य किया है। 14 जवानों के द्वारा रक्तदान किया गया।

वही दूसरा रक्तदान शिविर बड़कागांव स्थित एन.टी.पी.सी के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। जहां पर 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आरोग्यम ब्लड बैंक में 44 रक्त संग्रह किया गया सभी रक्त थैलेसीमिया बच्चे तथा जरूरतमंद व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा। एनटीपीसी के द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरोग्यम ब्लड बैंक के द्वारा दोनों स्थानों के प्रमुख जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि 18 वर्ष से 60 वर्ष के हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। भीषण गर्मी में रक्त की कमी से काफी लोग जूझ रहे। आप सभी का दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति तथा थैलेसीमिया बच्चे की जान बचा सकता है। विश्व रक्तदान दिवस पर बी.एस.एफ 22 बटालियन एवं एनटीपीसी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं तथा पुरी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद।

मौके पर :– एन.टी.पी.एसी के सीएमओ डॉक्टर के प्रधान,
प्रशासक एमडी नदीम,
टेक्नीशियन यशीर अहमद, शालिनी गुप्ता, निगार अफरोज, सिमरन कौर मौजूद रहे। वही सी.आर.पी.एफ 22 बटालियन में
चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के.सिंह,
टेक्नीशियन पर्यवेक्षक ओम प्रकाश सिंह,
काउंसलर किरण कुमारी,
टेक्नीशियन पूजा गुप्ता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button