संवाददाता बरकट्ठा :- प्रखंड के कोनहरा कला में एक विवाहिता का संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मृतका के भाई सकलदेव यादव ग्राम बिजैया बरही निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उसने दिये आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन पूजा देवी का विवाह 2019 में कोनहरा कला निवासी सुधीर यादव पिता तुलसी यादव के साथ हुई। शादी के उपरांत दहेज को लेकर मेरी बहन को लगातार प्रताडित किया जाने लगा। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई।अंततः बहन के ससुराल वालों ने 15 अगस्त को मेरी बहन का गला घोंटकर मार दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने बरकट्ठा थाना कांड संख्या 170/21 अंकित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई।बताया जाता है कि पूजा फांसी से लटकी मिली परंतु पूजा खुद फांसी पर लटकी या लटकाया गया।ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
अधिवक्ता विकास बने लीगल सेल के सह संयोजक —February 24, 2021