Breaking Newsझारखण्ड

विभावि राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय रक्तदान उन्मुखीकरण वेबिनार संपन्न

रक्त के निकलने से होता है शारीरिक शुद्धता : डॉ जॉनी रूफीना

हजारीबाग : 4 अगस्त : रक्त महादान होता है। रक्तदान करने से मानव शरीर में स्फूर्ति मिलती है तथा कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है। मानव शरीर के अंदर ब्लड बैंक होता है, जिसमें रक्तदान के पश्चात स्वयं रक्त का निर्माण हो जाता है। प्रत्येक व्यक्ति जो अठारह वर्ष की आयु पूरी कर लिए हों एवं जिनका वजन पैंतालीस किलोग्राम से ऊपर हो, उसे रक्तदान करनी चाहिए। उक्त बातें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण वेबिनार को संबोधित करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान संघ हजारीबाग के अध्यक्ष निर्मल जैन ने कही। उन्होंने कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में हृदयाघात कम होने का कारण महिलाओं में कालावधि में रक्त स्राव का होना है। आज दिल्ली और गुजरात में जागरूकता के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं है, परंतु झारखंड एवं बिहार में एकमात्र टाटानगर में ही रक्तदान में लोगों की जागरूकता काफी है। उन्होंने सरकारी जगहों में ही रक्तदान करने की सलाह दी, ताकि इसका बाजारीकरण नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि रक्त दान कर रक्त पाने के पात्र बनें। रक्त की कमी के कारण ही एनीमिया एवं थैलेसीमिया आदि बीमारियां होती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान संघ के महा सचिव विनीत छाबड़ा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है। विश्व में प्राय: सभी चीजों का निर्माण एवं विकल्प ढूंढ लिया गया है, परंतु रक्त ही एक ऐसी चीज है जो मनुष्य के शरीर में मिलता है, इसीलिए इसे महादान कहा जाता है, जो नि:स्वार्थ दान है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जानी रूफीना तिर्की ने कहा की रक्त के निकलने से शारीरिक शुद्धता होती है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार बहती नदी शुद्ध एवं जमा नदी गंदगी युक्त होता है। उन्होंने रक्तदान के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जागृत करने की बात कही तथा सभी को अपने जन्मदिन यह संकल्प लेने की बात कही कि उपहार के बदले वे रक्तदान करें। वेबिनार के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में मार्खम कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर बीएन सिंह एवं जेएम कॉलेज भुरकुंडा की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ शीला सिंह समेत स्वयंसेवकों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। वेबिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं एनएसएस गीत से किया गया। स्वागत संबोधन अमन हेंब्रम, संचालन ज्योति जारिका एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक रंजन ने किया। वेबिनार का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस वेबिनार में मुख्य रूप से पीओ बिरेंद्र प्रताप, एके मिश्रा, अरुणा रानी, मधुश्री सेन सान्याल, रजनी बड़ाईक समेत सहयोगी रूपा पटेल स्वयंसेवकों में सोनू स्वराज, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, सन्नी, शिवा, सोनाली समेत सौ से अधिक प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button