Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीतिहेल्थ

विधायक मनीष जायसवाल की अनुशंसा पर डीएमएफटी से बनेगा पुल विभागीय अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण…..

विधायक की अनुशंसा पर डीएमएफटी से बनेगा पुल विभागीय अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण.....

विधायक की अनुशंसा पर डीएमएफटी से बनेगा पुल विभागीय अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण…..


कटकमसांडी के शाहपुर में प्रस्तावित पुल का निरीक्षण करते अभियंता व विधायक प्रतिनिध…..

संवाददाता लेखराज यादव

हज़ारीबाग़ सदर विधायक मनीष जायसवाल के अनुशंसा पर कटकमसांडी प्रखंड़ के शाहपुर पंचायत अंतर्गत बनिया बांध में डीएमएफटी योजना मद से 50 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा। पुल के निर्माण को लेकर रविवार को जिला परिषद के कनीय अभियंता संजय कुमार ने कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा के साथ स्थल पर जाकर निरीक्षण किया।इस पुल के निर्माण होने से शाहपुर तथा ढोठवा पंचायत के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हो जायेगा साथ ही शाहपुर पंचायत के डिबल बांध, दुधमटिया, बेला,तोराड, झरगड्डा, ढोठवा,कोनहर,मांडी गड्डा समेत अन्य गांवों के लोग लाभांवित होंगे। जेई संजय कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए प्राक्कलन एक सप्ताह के भीतर बन जायेगा और इसी वर्ष के आखिरी सप्ताह में पुल निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button