विधायक प्रतिनिधि ने फैक्ट्री में मरे मजदूर की उच्च स्तरीय जांच की किया मांग
अनुमंडलीय अस्पताल बरही से मृतक का नाम रजिस्टर से हटाने का लगाया आरोप
बरही संवाददाता
बरही :- बीते गुरुवार को रियाडा में स्थापित पी. के. गर्ग द्वारा संचालित राधा गोपाल लोहा फैक्ट्री में बिहार के रहने वाले एक मजदूर अविनाश कुमार पिता रविशंकर राम की मौत कंपनी के लापरवाही के कारण हो गई। इस संबंध में बरही विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला महासचिव विनोद यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कंपनी को मजदूर की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, पी. के. गर्ग द्वारा संचालित राधा गोपाल लोहा फैक्ट्री में मजदूर की मौत कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है। मौत के बाद बिचौलियों के माध्यम से मामला को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल बरही के प्रबंधन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बरही में करवाया गया था जिसका नाम अस्पताल के रजिस्टर से हटा दिया गया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा कि कुछ माह पूर्व भी पी. के. गर्ग की लापरवाही से कंपनी द्वारा बनाए गड्ढे में कोनरा के एक बालक के डूबने से मौत हो गई थी। कंपनी द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा। है उन्होंने अंत में लिखा कि इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं और दोषियों पर कार्रवाई करने का भी मांग करता हूं।