विधायक डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है कि राज्य के सभी चिकित्सकों व सभी पत्रकारों का इलाज मुफ्त में हो.
रांची ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड/रांची :विधायक डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है कि राज्य के सभी चिकित्सकों व सभी पत्रकारों का इलाज मुफ्त में किया जाना चाहिए। ये लोग दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं। आज अगर इन्हें कुछ होता है तो सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी चाहिए।
साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री से जामताड़ा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग रखी और कहा कि प्लांट लग जाने से यहां के लोगों को बहुत राहत मिलेगी और लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर में ओपीडी सेवा चालू कर मुफ्त में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ओपीडी बंद हो जाने के कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज परेशान हैं।
उनकी मौतें भी हो रही हैं। विधायक ने सभी चिकित्सकों से भी आग्रह किया कि वे आगे आएं और मरीजों की जान बचायें।