विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में निकला विरोध प्रदर्शन
छपरा
छपरा।सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद चुनाव में राजद के संभावित प्रत्याशी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन में विशाल जन समर्थन नजर आया।सुधांशु रंजन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन निकाला गया इस अवसर पर हजारों की तादाद में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मांग को लेकर मंडल आयोग की सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए राजद के द्वारा जातीय जनगणना की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार सत्ता खोने के डर से जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते इस देश में रहने वाले लोगों को यह अधिकार है कि उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनकी तादाद कितनी है जिन जातियों की संख्या घट रही है उनके उत्थान के लिए भी कार्य होना चाहिए साथ ही साथ जिसकी जितनी भागीदारी है उसी हिसाब से उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए