लोगों में जागरूकता का अभाव, बरकट्ठा के कोनहारा कला पहुंचे अधिकारी ।
बरकट्ठा संवददाता:ईश्वर यादव
हज़ारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के कोनहारा कला में एक विशेष सामुदाय के द्वारा जागरूकता के अभाव में सहिया लोगों को सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। साथ ही डोर टू डोर निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से वाद विवाद होने पर सुचना प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गई। तत्पश्चात शुक्रवार को सीआई फिरोज अख्तर, डॉ कार्तिक उरांव, मुखिया मुंशी पासवान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि।
स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जो भी जानकारी मांगी जा रही है। उसे उपलब्ध कराएं। साथ ही सरकारी नियमों का अनुपालन करें। सीआई फिरोज अख्तर ने कहा इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार अनेक उपाय कर रहा है। इसलिए वैसे लोगों को जांच कराने अस्पताल भेजें जिन्हें सर्दी,खांसी, बुखार अथवा कोरोना का लक्षण दिखे। वहीं मुखिया मुंशी पासवान ने कहा कि सरकारी नियमों को उल्लघंन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोनहारा कला पहुंचे चिकित्सक कार्तिक उरांव के द्वारा चार लोगों का जांच किया गया।डाॅ कार्तिक उरांव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में तेजी से फैलने वाला बिमारी है। इसलिए बाहर से जो लोग आएं हैं। उन्हें अवश्य जांच करानी चाहिए। यहां बताते चलें कि बीडीओ के आदेशानुसार, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, वार्ड सदस्य समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को डोर टू डोर निरीक्षण कर चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।