लायंस क्लब आफ सनसाइन के द्वारा महिला चिकित्सक डा० मेघा महर्षि के नेतृत्व में क्लास 9 से कक्षा 12 की 300 छात्राओं के लिए एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब आफ सनसाइन के द्वारा महिला चिकित्सक डा० मेघा महर्षि के नेतृत्व में क्लास 9 से कक्षा 12 की 300 छात्राओं के लिए एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब आफ सनसाइन के द्वारा महिला चिकित्सक डा० मेघा महर्षि के नेतृत्व में क्लास 9 से कक्षा 12 की 300 छात्राओं के लिए एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन तथा लायंस क्लब आफ सनसाइन के द्वारा लायंस सेवा सप्ताह के तहत सर जे सी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में महिला चिकित्सक डा० मेघा महर्षि के नेतृत्व में क्लास 9 से कक्षा 12 की 300 छात्राओं के लिए एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मे डा० मेघा महर्षि के द्वारा छात्राओं के इस उम्र में होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा बताया गया कि दिन प्रतिदिन की दिनचर्या के साथ साथ ख़ान पान से बहुत हद तक बचा जा सकता है। सेमिनार के दौरान सभी छात्राओं को एक एक पैकेट सेनेटरी पेड भी उपलब्ध कराया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 02 अक्टूबर से 08 October तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत पूरे विश्व में लायंस क्लब के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया गया है। आज के कार्यक्रम में प्राचार्य श्री मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, सहयोगी राजेंद्र प्रसाद, संध्या सोंथालिया के साथ लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के सचिव अनिल अग्रवाल प्रदीप डोकानिया, माला डेकानिया,मिक्कू अग्रवाल, डा० आनंद तथा लायंस क्लब आफ सनसाइन से प्रतिक अग्रवाल, धीरज खेतान, सुमित भुदोलिया, अक्षय केडिया, कोमल अग्रवाल आकृति केडिया प्रिया भुदोलिया वग़ैरह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।