लगातार तीन दिनों के बारिश से बरही प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत विजैया व डपोक में दर्जनों मकान ध्वस्त हुए। गरजमो निवासी शकीला खातून पति सदीक मिंया, वंसी दास, रूपन ठाकुर पिता गोपाल ठाकुर गुड़ियों के मुकेश पासवान बेलहरा के कविलास देवी, खूंटवाटांड़ के बीरेंद्र ठाकुर पिता वंसी ठाकुर, मुकेश शर्मा पिता स्व द्वारिका ठाकुर, गरजामो के बंशी दास गुड़ियों के मुंशी यादव का कच्चा मिट्टी का मकान गिर गया। इन पीड़ित परिवार जिप प्रतिनिधि मो कयूम मिले और उन्हे सरकार से मुआवजा आवास दिलाने का आश्वासन दिलाया।कहा कि उपरोक्त पीड़ित परिवार बीपीएल धारी हैं। जांच उपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ आवास मिलना चाहिए। निरीक्षण करने जिप सदस्य प्रतिनिधि मो कयूम, पंचायत प्रधान दशरथ यादव उप मुखिया सहदेव शर्मा नारायण राम मुकेश ठाकुर मोहम्मद सलामत अर्जुनदास रमजान अंसारी आदि पहुंचे थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
एआरटीओ की मौजूदगी में हुआ वर्दी का अपमानNovember 20, 2022