रोड नही तो वोट नहीं के नारों से गुंजा सिहोडीह।
सड़क पर बने तालाब नुमा गड्ढे में सिहो
![](https://khabar24newstv.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231005-WA0203-780x470.jpg)
सड़क पर बने तालाब नुमा गड्ढे में सिहोडीह के लोगो ने मछली मार जताया विरोध।
रोड नही तो वोट नहीं के नारों से गुंजा सिहोडीह।
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 स्थित सिहोडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग में आज सिहोडीह वासियों व राहगीरों ने सड़क पर बने तालाब में जाल व बंसी से मछली मारने का काम किया। लोगों ने भारी संख्या में एकजुट होकर राज्य सरकार ,स्थानीय सांसद ,विधायक और नगर निगम मुर्दाबाद का जमकर नारेबाजी की।
आज सुबह से लोगो का जुटान सिहोडीह कविता बेनक्वेट हाल के समीप एकत्रित होकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया ।
स्थानीय लोगों ने कहा की जल्द ही अगर इस सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
स्थानीय विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से इस सड़क को बनवाने की मांग किया साथ ही कहा की रोड नहीं तो वोट नही।।
आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अगर सिहोडीह नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक नए सिरे से सड़क का निर्माण होगा तभी चुनाव के महापर्व में वे लोग हिस्सा लेंगे।
चिप्पी और टिकरी मरम्मत से काम नही चलेगा इस सड़क से प्रायः हजारों वाहनों का प्रवेश होता है।
आज के इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शिवनंदन प्रसाद,मंजीत शर्मा,प्रमोद स्वर्णकार,गोविंद तुरी, ढालों दास,केदार वर्मा, रामा यादव,बबलू बर्नवाल,चुनमुन राम,सुभाष चौधरी, जीतू चौधरी,अली रजा,भुनेश्वर चौधरी,टिंकू, सुकलेश कुमार,रोहित , मिर्तुंजय सिंह,रितेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, पवन दास सहित कई राहगीर मौके पर मौजूद थे।