Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
रेलकर्मी, रूपायडीह उमाशंकर यादव पिछले चार दिन से लापता, परिजनों से मिलकर पूर्व विधायक ने हर सम्भव मदद का दिया भरोसा
जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रूपायडीह निवासी रेलकर्मी उमाशंकर यादव पिछले 4 दिनों से लापता हैं।
आज बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव रूपायडीह पहुंचकर परिजनों से मिले तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही साथ पूर्व विधायक यादव ने जयनगर थाना प्रभारी से मिलकर व सरिया (गिरिडीह) थाना प्रभारी से बात कर जल्द से जल्द उमाशंकर यादव की सकुशल घर वापसी हो सके इस पर कार्य करने का आग्रह किया, ताकि उनके परिजन जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनके बीच खुशियां वापस मील सके।
तत्पश्चात पूर्व विधायक यादव रूपायडीह पंचायत के ही बाघमारा गांव पहुंचकर सुनील यादव ओमप्रकाश यादव के भतीजा, जिनका नीधन कतरास(धनबाद) में तालाब में डूबने से हो गयी थी, उनके परिजनों से मिलकर शोक संवदेना प्रकट कर ढांढस बंधवाया।
मौके पर गणमान्य जनप्रतिनिधीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।