रियाडा के लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश ,कई मांगों को लेकर रैयतों का अनिश्चित काल धरना।
फैल रहे प्रदूषण को रोकने व रैयतों को रोजगार देने की उठी मांग।
रियाडा के लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश ,कई मांगों को लेकर रैयतों का अनिश्चित काल धरना।
फैल रहे प्रदूषण को रोकने व रैयतों को रोजगार देने की उठी मांग।
संवादाता : मोहम्मद शोएब
हजारीबाग: बरही कोनरा स्थित रियाडा अधिग्रहित भूमि पर संचालित विभिन्न कंपनियों के फैक्ट्रियों में प्रभावित रैयतों को प्राथमिकता के साथ रोजगार देने एवं फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने की मांग को लेकर कोनरा के रैयतों सहित अन्य लोगों द्वारा पिछले 3 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। कोनरा के प्रभावित रैयत लोग निर्माणाधीन पवनपुत्र पॉलिटेक कंपनी के मुख्य द्वार पर कैंप लगाकर धरना पर बैठे हैं। धरने का नेतृत्व कोनरा निवासी रैयती मोहम्मद सिराज अली व मोहम्मद इमरान कर रहे हैं। सिराज अली ने कहा कि जमीन हम लोगों का औने – पौने दाम पर लेकर कंपनी द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया। ना हीं हम लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और ना ही कोई सुविधा प्रदान किया जा रहा है। अगर कुछ मिल रहा है तो वह है केवल प्रदूषण। वही अन्य नेतृत्वकर्ता मोहम्मद इमरान ने कहा कि पवन पुत्र पॉलिटेक कंपनी के द्वारा जो काम हम लोगों को मिलना था वह काम हम रैयतों से छीन कर बिना कोई सूचना दिए बाहरी लोगों को दे रही है। जिसका परिणाम है कि आज हम सब रैयती आंदोलन पर उतर आए हैं। यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर हो जाएंगे। एक अन्य ग्रामीण युवा मोहम्मद दानिश ने कंपनी फैक्ट्री के मालिकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी जमीन तो रियाडा – जियाडा द्वारा बहला – फुसलाकर एवं झूठे वादों के साथ अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन आज तक हम लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करा पाई है। फैक्ट्री आने पर हम युवाओं में काफ़ी खुशी थी, लेकिन इसके गलत रवैया से हम लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। धरने में मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सिराज अली, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद डब्ल्यू, एहसान, जियाउल हक, फरीद, गुलफान, राजा, आशीफ, सागर, मुस्तकीम, सनौवर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। वही सभी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर धरने पर बैठे हुए थे।