राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का उद्घाटन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर, हजारीबाग में डा. आशा एक्का, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डा. एस.पी.सिंह, सिविल सर्जन, हजारीबाग, डा. सी.बी.प्रतापन, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, हजारीबाग, डा. कपिलमुनि प्रसाद, जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी, हजारीबाग, डा. राहुल एन. डोंगरडाइभ, क्षेत्रीय समन्वयक (WHO), श्री महेन्द्र पाल, प्रभारी जीव विज्ञान वेत्ता, हजारीबाग, श्री मैमूर सुलतान, भी.बी.डी. सलाहकार, हजारीबाग, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री अभिनाश चन्द्र महतो, श्री राकेश चौधरी, लिपिक, हजारीबाग, मो. फैयाज आलम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन भाषण में सभी लोगों से फाइलेरिया रोधी दवा DEC Tabs एवं कृमिनाशक दवा Albendazole Tabs.की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन करने की अपील की गई ताकि इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।