राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया…
1971 में पाकिस्तानी सेना ने तोड़ दिया था काली मंदिर
ढाका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति ने आज ढाका में पुननिर्मित श्री श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया। बता दें कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों ने इस मंदिर को नष्ट कर दिया था। राष्ट्रपति ने 1971 युद्ध के वीरों से भी मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ढाका में सदियों पुराने काली माता मंदिर का उद्घाटन किया है। उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति कोविंद ने भारतीय समुदाय के सदस्यों, भारत के मित्रों, मुक्तिजोद्धों और बांग्लादेश में भारतीय युद्ध के वीरों के साथ बातचीत की।
बता दें कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और बांग्लादेश उदय के 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर बांग्लादेश में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
विजय दिवस परेड में की शिरकत
गेस्ट आफ आनर अतिथि के रूप में राष्ट्रपति कोविंद ने ढाका में आयोजित विजय दिवस परेड में शिरकत की। बांग्लादेश के इस विजय दिवस समारोह में भारत की तीनों सेनाओं के 122 सदस्यीय दल ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बांग्लादेश ने अपने हथियारों और रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया। वायुसेना के विमानों ने आकाश में करतब भी दिखाए।