Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

राजीव गांधी की 77 वीं जयंती कांग्रेस कार्यालय में सद्भावना दिवस के रूप में मना

बरही संवाददाता

बरही :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न एवं इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित राजीव गांधी जी का 77 वीं जयंती प्रखंड कांग्रेस कार्यालय बरही में पूरे हर्षोल्लास के साथ सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस बीच कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर बारी बारी से पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इकबाल रजा व संचालन प्रखंड युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल ने की। बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि बरही विधानसभा विनोद कुमार यादव एवं जिला महासचिव सह बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अब्दुल मनान वारसी उपस्थित थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने कहा यह राजीव गांधी ही थे जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है उसकी संकल्पना वे अपने जमाने में कर चुके थे उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है राजीव गांधी के पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स C, DOT की स्थापना हुई इस पहल से शहर से लेकर गांव तक दूरसंचार का जाल बिछाना शुरू हुआ। अब्दुल मन्नान वारसी ने कहा राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवत दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया देश के पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत श्री गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ। प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा ने कहा इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी अपने कार्यों से देश की जनता के दिलो-दिमाग में अमिट छाप छोड़ी युवा सोच वाले राजीव गांधी 21 वी सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है वे आधुनिक भारत की नीव रखने की दिशा में काम किया। कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह ने कहा मौजूदा समय देश में खुले लगभग 551 नवोदय विद्यालयों में लाखों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं गांव के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी उपाय किए उनकी सरकार ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NPE की घोषणा की इसके साथ पूरे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार हुआ। विधानसभा युवा अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा पहले देश में वोट देने की उम्र सीमा 21 वर्ष थी मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में उम्र सीमा गलत थी उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेवार तथा सशक्त बनाने की पहल की 1989 में संविधान के 61 वें संशोधन के जरिए वोट देने की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरही विधानसभा विनोद कुमार यादव, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इकबाल रजा, विधानसभा युवा अध्यक्ष मनोहर यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष अमित जयसवाल, कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुनील कुमार साहू, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी तौकीर रजा, विधायक प्रतिनिधि एफसीआई अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग मोहम्मद रुस्तम, युवा नेता शशि जयसवाल, विधानसभा सचिव सहकारिता विभाग प्रयाग प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सहकारिता विभाग टिंकू केसरी, पंचायत अध्यक्ष धनवार मोहम्मद सरताज, विधायक प्रतिनिधि बाल विकास हरी प्रसाद गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष करियातपुर मनोज कुमार, पंचायत अध्यक्ष केदारूत पवन सिंह, उपाध्यक्ष संतोष निषाद, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ताा, मोहम्मद सिराज, रिजवान अली इसके साथ ही अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button