मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा , दो व्यक्ति अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर हुआ फरार हुए कई खुलासे
मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा , दो व्यक्ति अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर हुआ फरार हुए कई खुलासे
मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा , दो व्यक्ति अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर हुआ फरार हुए कई खुलासे
मोटरसाईकिल पर तीन युवक सवार, पुलिस बल को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किये इस क्रम में पुलिस बल के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया एवं अन्य दो व्यक्ति अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए
पलामू: संध्या गश्ती के क्रम में डी०ए०वी० इंजीनीयरिंग कॉलेज ग्राम भुसड़िया के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे, पुलिस बल को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किये इस क्रम में पुलिस बल के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया एवं अन्य दो व्यक्ति अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए गिरफ्तार अभियुक्त के पास से निरीक्षण के क्रम में एक पिस्टल, मोबाईल एवं बिना नंबर का सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल विधिवत जप्त किया गया एवं अवैध तरीके से हंथियार रखने के आरोप में 1. विकाश कुमार यादव पिता आलोक कुमार यादव ग्राम – बरसैता थाना – पाटन जिला पलामू 2. विकाश कुमार यादव पिता – स्व० सेवक यादव ग्राम – बखोरीडेरा केचकी थाना बरवाडीह जिला लातेहार 3. सनु ग्राम जेलहाता थाना शहर जिला पलामू के विरूद्ध सतबरवा थाना कांड संख्या 61/2024, दिनांक 31.05.2024 धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी- विकाश कुमार यादव पिता – आलोक कुमार यादव ग्राम – बरसैता थाना – पाटन जिला पलामू
जप्त सामानों की विवरणी एक पिस्टल जिसपर AUTO MATIC PISTOL पंछी मार्का अंकित है ।