मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपके अधिकार आपके सरकार कार्यक्रम के द्वारा लगभग 22 अरब रुपए की लागत से कई योजना का किया शुरुआत………
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपके अधिकार आपके सरकार कार्यक्रम के द्वारा लगभग 22 अरब रुपए की लागत से कई योजना का किया शुरुआत.........

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपके अधिकार आपके सरकार कार्यक्रम के द्वारा लगभग 22 अरब रुपए की लागत से कई योजना का किया शुरुआत………
हजारीबाग :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 22 अरब 30 करोड़ से भी अधिक परिसंपत्तियों का वितरण करने के उद्देश्य से हजारीबाग के गांधी मैदान पहुंचे थे । उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय हजारीबाग में हो रहे इस कार्यक्रम में रामगढ़ गिरिडीह चतरा कोडरमा बोकारो एवं धनबाद जिले के योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में कई विधायक गण मौजूद रहे वहीं मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-सथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड के शिक्षा मंत्री बैजनाथ महतो और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । लगभग 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ आशा से अधिक देखी गई वही पंडाल के बाहर बेरोजगार युवकों का जत्था नारेबाजी करता नजर आया ।
जिला प्रशासन हजारीबाग एवं पुलिस प्रशासन हजारीबाग को काफी जहमत उठानी पड़ी ताकि गणमान्य के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी का भाषण सुचारू रूप से चल सके । अंततः न चाहते हुए भी पुलिसकर्मियों ने लाठी का भय दिखाते हुए बेरोजगारों को खदेड़ा तब जाकर भाषण देने लायक माहौल बना और लोगों ने मुख्यमंत्री की भाषण सुने ।
हजारीबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र पशुपालन योजना एवं मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए ।लोगों के अनुसार हजारीबाग में इतने अधिक राशि की परिसंपत्ति कभी किसी सरकार ने नहीं बैठी थी।