मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत वार्ड नंबर 11 में पूर्व पार्षद के हाथों वितरण किया गया धोती और साड़ी राशन डीलर ने कहा कि अगर कमीशन नहीं मिलती है तो होगा आंदोलन
मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत वार्ड नंबर 11 में पूर्व पार्षद के हाथों वितरण किया गया धोती और साड़ी राशन डीलर ने कहा कि अगर कमीशन नहीं मिलती है तो होगा आंदोलन
मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत वार्ड नंबर 11 में पूर्व पार्षद के हाथों वितरण किया गया धोती और साड़ी राशन डीलर ने कहा कि अगर कमीशन नहीं मिलती है तो होगा आंदोलन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 पटेल नगर के जन वितरण प्रणाली केंद्र में कार्ड धारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत पूर्व वार्ड पार्षद और स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अशोक राम और दुकान संचालक राजेश राम ने अपने हाथों से धोती साड़ी वितरण कर किया।
इस दौरान अशोक राम ने सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब राज्य के गरीबों को अनाज के साथ-साथ सरकार धोती और साड़ी मुहैया करा रही है यह एक अच्छी पहल है। दुकान संचालक राजेश कुमार राम ने बताया कि 339 कार्ड धारियों को धोती साड़ी देकर लाभान्वित करना है आज कई कार्ड धारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। वहीं सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली संचालकों को कमीशन नहीं मिलने के कारण डीलर ने रोश जताते हुए कहा कि हम सभी निष्पक्ष रुप से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक राशन वितरण कर गरीबों तक अनाज पहुंचा रहे हैं,
लेकिन सरकार डेढ़ साल से कमीशन का भुगतान नहीं कर रही है जिसके कारण हम सभी डीलरो की स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से सभी डीलर अपने मशीन को बंद कर हक का कमीशन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर गोविंद तुरी सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।