मुखिया ने लाखों रुपए की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
पंचायत को विकसित पंचायत बनाना मेरा लक्ष्य :- बसंत साव
संवाददाता बरकट्ठा: – बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों रुपए के विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने डाकडीह शिव मन्दिर के बगल एक लाख बत्तीस हजार रुपए की लागत से निर्मित चबुतरा, दो मुहाने नदी परवता में दो लाख अडतालीस हजार रुपए की लागत से निर्मित सीढ़ी और नयाडीह में दो लाख पचास हजार रुपए की लागत से निर्मित पीसीसी रोड का उद्घाटन फीता काट कर किया। मौके पर मुखिया बसंत साव ने कहा कि बरकट्ठा उत्तरी पंचायत को विकसित पंचायत बनाना मेरा सपना रहा है। हमने इस पंचायत में विकास योजनाओं की माध्यम से बरकट्ठा प्रखंड के विकसित पंचायत बनाने का काम किया हूं। हमने दर्जनों पीसीसी पथ, कई नदी में छठ घाट, नदी के किनारे सीढ़ी निर्माण,करवाने का काम किया। पंचायत का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता की सेवा ही परमधर्म है। मौके पर उपस्थित लोगों में संजय यादव, बसंत राम, सुनील राम, महेश राम, मनोज राम, कोकिल साव, कुंदन कु रवानी, जागेश्वर साव, बजरंगी साव, बादल यादव,अविनाश राम, संतोष यादव, प्रयाग महतो, शम्भु यादव,राजकुमार राम समेत दर्जनों लोग थे।