Breaking Newsअपराधताजा खबरदेशबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

मार्खम कॉलेज में कोरोना वायरस पर चलाया गया जागरुकता अभियान

हज़ारीबाग /संवददाता
—————————————-
हजारीबाग :मार्खम कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को मास्क, दास्ताना, सैनिटाइजर का वितरण करते हुए शौचालय आदि में हैंडवास उपलब्ध कराया। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें जागरूक होना होगा तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। फिलवक्त एहतियात के तौर पर हम सभी को कोरोना से बचाव की सामग्रियों का हमेशा इस्तेमाल करना होगा। यह वायरल जानलेवा बीमारी है ,जो एक- दूसरे को छूने से ,छींकने एवं खांसने से एक पीड़ित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। सिर दर्द, नाक बहने एवं बुखार होने पर निश्चित रूप से चिकित्सक से संपर्क कर इसकी जांच कराएं। दिन में समय-समय पर साबुन से हाथ अवश्य धोएं। इसके अलावा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थान से परहेज करें। जो व्यक्ति को खांसी छींक एवं बुखार स हो, उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखें। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एके पाठक,डा रामजी सिंह डॉ एसके सिंह,डा डी पांडेय ,अखिलेश पाठक ,डा एडी सिंह,डा आरके कर्ण , पीओ बीएन सिंह समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button