Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डछत्तीसगढ़झारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगालबिजनेसबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिलाइव न्यूज़हरियाणाहेल्थ

मानवाधिकार और हमारी जिम्मेदारियां’ विषयक पर एपीसीआर का कार्यशाला l 

मानवाधिकार और हमारी जिम्मेदारियां' विषयक पर एपीसीआर का कार्यशाला l 

मानवाधिकार और हमारी जिम्मेदारियां’ विषयक पर एपीसीआर का कार्यशाला l 

संवाददाता लेखराज यादव

कटकमसांडी (हजारीबाग) रविवार को अल मनार लाइब्रेरी के प्रांगण में मानवाधिकार के हनन व हमारी जिम्मेदारियां पर कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला एसोसिएशन फार प्रोटेक्शन आफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) के बैनर तले आयोजित की गई। कार्यशाला में जनता को उसके अधिकारों के सम्बन्ध में सूचित एवं शिक्षित करना, उत्पीड़ित जनों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण देना, न्याय पर आधारित समाज के निर्माण के लिए मीडिया का सहायता लेना, अन्यायपूर्ण व जनविरोधी दमनकारी कानूनों के खिलाफ प्रभावपूर्ण आवाजें उठाने सम्बंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर मानवाधिकार और सांविधानिक विषयों पर भी चर्चा की गई। मौके पर मोनालिसा लकड़ा ने खिताब कर कहा कि अपने सांविधानिक अधिकार को जानने की कोशिश करें और मानवाधिकार के मामले में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। इस अवसर पर एडवोकेट सह सचिव जियाउल्लाह, एपीसीआर के जिलाध्यक्ष तस्लीम परवेज, सचिव मो.अलाउद्दीन,
मोनालिसा लकड़ा, मिस्बाहुल इस्लाम, सादिया नौशीन, फिरदौस हसन प्रो.जमाल हीरो, रास्ता कमीटी के सचिव शाहिद ज़माल, मो.बाबर हुसैन, गुलाम रब्बानी, तारिक अजमल, कमाल कोरैशी, तौफीक आलम, शौकत अली, लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button