Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

माओवादियों ने कथारा व बीएंडके क्षेत्र में की गोलीबारी

लोगों में छाया दहशत का माहौल

सरकार के इतने सख्त होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहें है। आए दिन नए नए मामलें सामने आते रहतें है ऐसे में आप को बता दें कि बोकारो जिले से एक बड़ी खबर सामने आया है जिसको सुनकर आप के भी होश उड़ जाएगें। तो चलिए आप को बतातें है आखिर क्या है पूरा मामला….

बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के बोकारो थर्मल एवं गांधीनगर थाना क्षेत्र के खास महल सहित जारंगडीह रेलवे पर सोमवार को लगभग रात 10 बजे 15 माओवादियों ने ताबड़तोड गोलाबारी की और साथ ही आधा दर्जन से अधिक पोस्टर भी साट कर मौके से फरार हो गए.गोलीबारी के बाद इन क्षेत्रों में दहशत का माहौल छा गया है…..मौके पर उपस्तिथी स्थानीय परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी.सुचना मिलनें पर बेरमो SDPO सहित बोकारो थर्मल, गांधीनगर, कथारा ओपी गोमिया IAL थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर केस की छानबीन कर रही है.जिसके बाद वहां से गोली के दो खोखे भी बरामद किए गए है.पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही अपरादियों को खोज निकालेगें

 

Related Articles

Back to top button