महुआडांड़ प्रखंड में 25 जोड़ो की हुई सामूहिक शादी
पल्ली पुरोहितों द्वारा इसाई धर्म विधि विधान से कराया गया विवाह
लातेहार: महुआडाँड़ :प्रखंड के माता पल्ली संत जोसेफ चर्च,संत जेवियर चर्च गोठगांव,पकरी पाठ, एवम तुन्दटोली सहित प्रखंड के विभिन्न चर्चो मे सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे पल्ली पुरोहितों द्वारा इसाई धर्म विधि से विवाह संस्कार में समाज के नियम के अनुसार जीवन यापन के लिए विवाह सूत्र में बांधा गया एवं सामाजिक व धार्मिक अधिकार दिये गये।
वही महुआडांड़ माता पल्ली संत जोसेफ चर्च में 8 जोड़ो की, तुन्दटोली पारिस में 5 जोड़ो की,गोठगांव पारिस में 11 जोड़ो की एवं पकरीपाठ पारिस में एक जोड़े की सामूहिक शादी हुई,जिसे महुआडाँड़ पारिस के फादर सुरेश किड़ो एवं तुन्दटोली फा जॉन के द्वारा विवाह संस्कार संपन्न कराया गया साथ ही चर्च में जोड़ों की पवित्र विवाह संस्कार की आशिष हुई एवं महाप्रसाद ग्रहण कर पति पत्नी के रूप में एक दुसरे को जीवन साथी चुना,विवाह मे आये सैकड़ो लोगों ने जोड़ो को बधाई दी।गौरतलब है कि मसीही परिवार की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए इससे पूर्व चर्च परिसर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया।पूजा एवं विवाह कार्य संपन्न होने के बाद संक्षिप्त रूप से चर्च परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही इस मौके पर वर वधू पक्ष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे जिन्होंने नए जोड़ो को अपना आशीर्वाद दिया।