बरही :- बरही प्रखंड अन्तर्गत मलकोको गांव में संचालित संस्थान एम्बीशन एकेडमी में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड में संस्थान की छात्रा माहेनूर परवीन को प्रतिभा सम्मान दिया गया। माहेनूर 10वीं बोर्ड में 97.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान के साथ पूरा क्षेत्र का नाम रौशन किया। इस अवसर पर माहेनूर परवीन पिता अब्दुल रजाक को जिला परिषद सदस्य मुनेजा खातून, जिप प्रतिनिधि मो0 कैयूम अंसारी, मुखिया श्रीमती बसंती देवी, प्रतिनिधि विजय यादव ने मेडल, कप एवं मिठाई देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ एंबिशन एकेडमी कोचिंग के शिक्षक अजहर उद्दीन एवं मुर्शीद आलम को भी सम्मानित किया गया। वहीं जुनियर पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुष्कर राज कुमार, दिव्तीय पुरुष्कर अक्सा बेबी, तृतीय साकिब अंसारी को दिया गया। वही सिनियर मे प्रथम पुरस्कार काजल परवीन, द्वितीय पुरस्कार परवीन एवं साहिल अंसारी तृतीय पुरस्कार आबिद अंसारी को प दिया गया। इस अवसरपर जिला परिषद प्रतिनिधि मो0 कैयूम, मुखिया श्रीमती बसंती देवी, समाज सेवी विजय यादव, शिक्षक अजहर उदिन, मुरसिद आलम, उप मुखिया कुर्बान अंसारी, संजार उर्फ संजय, रंजीत यादव अब्दुल रजाक उपस्थित थे
Related Articles
एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार! कलयुगी मां ने 7 महीने के शिशू को नाले में फेंका, कार्रवाई में जुटी पुलिस
January 18, 2022
बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में मनाया गया सीए दिवस बच्चों के बीच किया गया मिठाई का वितरण
July 2, 2023