भुरकुंडा मे भक्तिभाव से मना परशुराम जयंती ,पूजा अर्चना करते
भुरकुंडा मे भक्तिभाव से मना परशुराम जयंती ,पूजा अर्चना करते
भुरकुंडा मे भक्तिभाव से मना परशुराम जयंती ,पूजा अर्चना करते ब्राह्मण सामाज के लोग
रामगढ:भुरकुंडा बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपडिया बाबा धर्मशाला मे शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री परशुराम जयंती भक्तिभाव से मनाया गया। ब्राह्मण सामाज भुरकुंडा की ओर से आयोजित जयंती समारोह मे भगवान परशुराम जी की पुरोहित नंदकिशोर मिश्रा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना, आरती की गई ।
पूजा अर्चना के बाद भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। बैठक मे ब्राम्हण समाज की एकता और अखण्डता पर बल दिया गया। साथ ही जल्द ही भुरकुंडा मे ब्रामण सामाज की बैठक कर समाज के उत्थान, आगे की रणनीतियो पर चर्चा करने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सहमति बनी। मौके पर राजकिशोर पांडे, अखिलेशवर मिश्रा, रामाकांत दूबे, गुलाब चंद्र मिश्रा, सरोजकांत झा, रोबिन मुखर्जी, जीतेन्द्र पांडे, अरविंद पांडे, अभय दूबे, अभिषेक, र रोहित, युग कुमार, दिवाकर पांडे, अभिषेक दूबे, कृष्णा मिश्रा आदि मौजूद थे।
अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट