Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

भावी मुखिया प्रत्याशी के सहयोग से ग्रामीणों ने स्वयं कर दिया रोड निर्माण, विधायक एवं मुखिया नहीं दिया ध्यान

बरही संवाददाता

बरही :- ” हौसले बुलंद हो तो आसमान में भी सुराख हो सकती है” यह कहावत कोनरा शादी मोहल्ला के ग्रामीणों ने सच कर दिखाया। मदीना मस्जिद नहर से लेकर तिलैया रोड को मिलाने वाली सड़क कई सालों से निर्माण को तरस रही थी ग्रामीण कई बार रोड निर्माण के लिए कोनरा मुखिया एवं विधायक का चक्कर काट चुके थे। परंतु ग्रामीणों ने कहा कि विधायक एवं मुखिया को इस रोड निर्माण के लिए कान में जूं तक ना रेंगा केवल आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा। बरसात आते ही रोड की स्थिति ऐसी हो जाती है जैसे मानो कि यहां खेती के लिए खेत तैयार हो रहे हो। लोगों को पैदल चलना दूभर हो गया था। कई बार मोटरसाइकिल से लोग कीचड़ में गिर जाते एवं घायल हो जाते। रोड के बगल में गहरा नाहर है जिससे राहगीरों को डर सा लगता था के कहीं कीचड़ में रोड से फिसल कर नहर में ना गिर जाए। इन्हीं परेशानियों से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान एवं निजी धन इकट्ठा कर रोड निर्माण शुरू कर दिया। इस रोड निर्माण में कोनरा भावी मुखिया प्रत्याशी गुफरान उर्फ सोनू का अहम भूमिका रहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से निराश होकर कहा कि वे केवल कागजों पर ही विकास कर रहे हैं धरातल पर कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता हमें मौका दें तो मैं धरातल पर उतर कर काम करूंगा। मौके पर कोनरा भावी मुखिया प्रत्याशी गुफरान उर्फ सोनू, पंoजे एन किशोर, कन्हैया सिंह, विजय वर्मा, सुरेंद्र सोनी, रंजीत, मनोज उपाध्याय, ज्योतिष यादव, अरुण साव, चंदन, आशीष मेहता, गणपत राणा, हाजी अब्दुल हमीद, मोहम्मद नौशाद, महताब, कफील, आसिफ, किशोर सिंह इत्यादि कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button