Breaking Newsताजा खबरदुनियाहेल्थ

ब्रिटेन में ओमिक्रोन का बढ़ा खतरा , सर्दियों में जा सकती हैं रोज जानें………….

ब्रिटेन में ओमिक्रोन का बढ़ा खतरा , सर्दियों में जा सकती हैं रोज जानें.............

लंदन  : कोरोना के घातक वायरस के बदलते स्वरूपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेल्टा के बाद इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने ब्रिटेन में कोहराम मचा रखा है। इसी बीच विषेषज्ञोँ ने ‘लॉकडाउन’ का सुझाव दिया है कि अगर उचित प्रतिबंध नहीं लगाए गए तो सर्दियों में ब्रिटेन में ओमीक्रोन से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5000 तक जा सकता है। यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब ब्रिटेन ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मामलों की जानकारी दी है। बीते 24 घंटों में 93,045 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो एक हफ्ते में 60 फीसदी के उछाल को दिखाता है। खबरों के मुताबिक ओमीक्रोन के मामले हर दूसरे दिन डबल हो रहे हैं और टेस्टिंग की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमीक्रोन हॉटस्पॉट लंदन में अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि हुई है। आज के लगभग एक चौथाई मामले अकेले लंदन में हैं, जहां 24 नवंबर को ओमीक्रोन के अस्तित्व के बारे में दुनिया को सतर्क किए जाने के बाद से संक्रमण पांच गुना बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में ओमीक्रोन के 3,201 नए मामले दर्ज किए गए जिससे कुल ओमीक्रोन मामलों की संख्या 14,909 हो गई है।
बढ़ते हुए आंकड़ों को लेकर प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने नए साल पर प्रतिबंधों को कड़ा करने का आह्वान किया है। इंपीरियल कॉलेज लंदन में उनकी टीम ने पाया कि सबसे बेहतर स्थिति में भी प्रतिबंधों के बिना जनवरी में करीब 3000 दैनिक ओमीक्रोन मौतें हो सकती हैं। इंपीरियल ने पाया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नया वेरिएंट डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है। शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि इससे लोगों के दोबारा संक्रमित होने और टीकों के काफी कमजोर होने की संभावना साढ़े पांच गुना अधिक है। प्रफेसर नील फर्ग्यूसन पहले लहर में भी बिना लॉकडाउन के 5000 कोविड मौतों का अनुमान लगाया था। उन्होंने कहा कि एक या दो हफ्ते में कड़े प्रतिबंध लागू करने की जरूरत है ताकि संभावित नई लहर के प्रभाव को कम किया जा सके। नए सुझावों से एक बार फिर यह डर पैदा हो गया है कि क्रिसमस और नए साल पर ब्रिटेन में प्रतिबंध लागू हो सकते हैं। हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या में इजाफा होने तक लॉकडाउन की स्थिति से इनकार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button