बैंक आफ इंडिया बरकट्ठा शाखा परिसर में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां ।
बरकट्ठा संवददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : प्रखंड के जीटी रोड स्थित बैंक आफ इंडिया बरकट्ठा शाखा परिसर में सारे नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लोगों में जागरूकता का अभाव स्पष्ट रूप से नजर आया। वहीं खबर पाते ही बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को भरसक समझाने का प्रयास किया परन्तु कोई समझने को तैयार नहीं दिखे। बुधवार सुबह बैंक खुलने से पहले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। देश में वैश्विक महामारी नोवल कोरोना को रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन आदेश को धता बताते हुए एक दूसरे से पहले निकासी के लिए होड़ मची रही। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं बरकट्ठा बजार स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंनटेन का धज्जियां उड़ाते नज़र आए। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कमल किशोर ने बताया कि लोगों को लाख मना करने भी नहीं समझते हैं। यहां बताते चलें कि कोरोना को लेकर बरकट्ठा क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। फिर भी ऐसी स्थिति प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है।