बैंकिंग सेवा नहीं रहने से किसानों एवं ग्रामीणों को हो रही परेशानी :- कयूम
ग्रामीणों ने बैंक पुनर्स्थापन का क्या मांग
बरही :- बरही प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत विजैया, डपोक, मलकोको, कोल्हुआकला एवं भंडारों में कोई भी बैंक शाखा नहीं रहने से ग्रामीणों एवं किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत शनिवार को विजैया पंचायत प्रधान दशरथ यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करवाया और कहा कि कुछ वर्ष पूर्व यहां विजया बैंक का शाखा था, परंतु सुविधाओं के अभाव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बैंक में लूटपाट किया जिससे बैंक को उरवा मोड़ शिफ्ट कर दिया गया। जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बैंक शाखा नहीं रहने से ग्रामीणों किसानों एवं विशेषकर वृद्धों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस समस्या को उपायुक्त महोदय को अवगत करवाकर क्षेत्र में पुनः बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह करूंगा। वही पंचायत प्रधान दशरथ यादव ने कहा कि इस समस्या को सांसद एवं विधायक को अवगत करवाकर बैंक शाखा अविलंब चालू करवाने का आग्रह करूंगा ताकि लोगों को बैंकिंग सेवा के लिए परेशानी ना हो। मौके पर बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी, पंचायत प्रधान दशरथ यादव, उप मुखिया सहदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य देवलाल कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी, समाजसेवी रघु मोदी, सुनील यादव, वार्ड सदस्य चंद्रिका प्रसाद, उमेश दास, मोहम्मद सलामत, सीताराम यादव, सुनील प्रसाद एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।