Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर
बेगैर मुआवजा के भूमि पर कार्य करने से मजदूरो ने किया विरोध,
कंपनी मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की ,
चतरा के टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना में उत्खनन कार्य कर रही कंपनी के मनमानी के विरुद्ध रैयतों ने मोर्चा खोल दिया हैं। अम्बे व लक्ष्मी कंपनी बगैर नौकरी मुआवजा भुगतान किए उत्खनन कार्य करने का आरोप लगाया हैं।
भुक्तभोगी तेतरी देवी ने टंडवा थाना में लिखित शिकायत कर कंपनी मैनेजर रंजीत सिन्हा एवं पांडे जी नामक व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है। कहा आम्रपाली के खाता संख्या 36,14 प्लॉट संख्या4,5 ढाई एकड़ रैयती भूमि है। जिसपर अरहर व अन्य फसल लगी हुई थी जिसे आउटसोर्सिंग कंपनी माँ अम्बे व महालक्ष्मी कंपनी प्रबंधन के द्वारा बर्बाद कर दिया गया।
जबकि उक्त भूखंड का सीसीएल द्वारा मुआवजा भुगतान नही किया गया। विरोध करने पर कंपनी उच्च पकड़ बता कर धमकी दे कर कार्य करना चाहती हैं।