Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदुनियादेशबिजनेसमनोरंजनराजनीतिहेल्थ

बीडीओ ने किया मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का उद्घाटन

शारिरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता जरूरी  :बीडीओ कृतिबाला लकडा

बीडीओ ने किया मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का उद्घाटन 

शारिरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता जरूरी  :बीडीओ कृतिबाला लकडा

संवाददाता: ईश्वर यादव

हजारीबाग बरकट्ठा : प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कृतिबाला लकडा ने फुटबॉल किक मारकर किया। उद्घाटन मैच चेचकपी व बेडोकला पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें चेचकपी पंचायत की टीम ने पेनाल्टी शुटआउट में बेडोकला टीम को 4 – 2 हराया। मौके पर बीडीओ कृतिबाला लकडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उसे निखारने कि आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र से अनेकों खिलाड़ी ने खेल के माध्यम से राज्य और देश का नाम रौशन किया है। मानसिक और शारिरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है।

मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष टुकलाल नायक, सांसद प्रतिनिधि केदार साव,मुखिया मुंशी पासवान, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जीवन यादव,पंसस प्रतिनिधि छोटी दास,सहदेव नायक, रहमत अंसारी,मुकेश यादव,सुरेन्द्र यादव, सहदेव यादव, चंदन पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय समेत आदि लोग उपस्थित थे। वहीं मैच को सफल बनाने में प्रदीप सिंह, मो जहीर, शिबू यादव, संदीप यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button