झारखण्डताजा खबर

बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत में लगा शिविर,ग्रामीणों ने पहुंच ली योजनाओं की जानकारी

बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत में लगा शिविर,ग्रामीणों ने पहुंच ली योजनाओं की जानकारी

 बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत में लगा शिविर,ग्रामीणों ने पहुंच ली योजनाओं की जानकारी

हजारीबाग : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रशासन विष्णुगढ़ के नेतृत्व में खरकी पंचायत अंतर्गत शिविर का आयोजन कर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं 1233 लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। मौके पर 542 ग्रामीणों की समस्या का समाधान व विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टाल में वृद्धा पेंशन की 157, विधवा पेंशन के 30, विकलांगता पेंशन के 4 आवेदन प्राप्त हुए| खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 90 लोगों ने नया राशन कार्ड हेतु आवेदन किए साथ ही राशन कार्ड में त्रुटि हेतु 70 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए| मनरेगा के स्टॉल में 45 प्रवासी श्रमिकों का जॉब कार्ड व 13 श्रमिको ने श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 216 लोगों ने आवेदन देकर पक्के मकान के लिए गुहार लगाई| स्वास्थय विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में 102 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। सेवा की गारंटी अधिनियम के तहत 7 लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र,7 आवासीय प्रमाण पत्र तथा पांच आय प्रमाण पत्र निर्गत किए गए| राजस्व विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल में 14 लोगों का लगान रसीद निर्गत किया गया|

Related Articles

Back to top button