बिजली समस्या को लेकर पूर्व विधायक से मिले ग्रामीण —
कोरोनाकाल के बिजली बिल सरकार माफ करे -- पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
बिजली समस्या को लेकर पूर्व विधायक से मिले ग्रामीण —
कोरोनाकाल के बिजली बिल सरकार माफ करे — पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र में आए दिन बिजली की समस्या गंभीर होती जा रही है। मुश्किल से लोगों को 5-6 घंटा बिजली मिल पाती है।छात्र मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बरकट्ठा अडबार स्थित तुरिया टोला और बरकट्ठा के ग्रामीणों ने बिजली की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक जानकी यादव से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों का बिजली बिल तीस हजार से लेकर चालीस हजार रुपये करके चार-पांच सालों के बाद आया है। इतना बिल हमलोग देने में असमर्थ हैं ।हमलोगों का बिजली का तार भी काट दिया गया है। जिससे हमलोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं। साथ ही विभाग के द्वारा हमलोगों पर मुकदमा करने की बात कही गई है।पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या काफी गंभीर है।जनता बिजली विभाग के लापरवाही से त्रस्त हो चुकी है। लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार कोरोना काल में लोगों को हर प्रकार का सुविधा दिया है।उसी प्रकार गरीब लोगों को कोरोना काल का बिजली बिल माफ करना चाहिए।खासकर वैसे लोगों का जो बीपीएल परिवार से हैं। उनका
बिजली बिल कम से कम शुद्ध ,ब्याज माफ करते हुए स्टॉलमेंट बांध देना चाहिए। मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों का बिजली बिल माफ किया जाए।अन्य राज्यों में 300 यूनिट बिजली फ्री में दिया जाता है उसे यहां भी लागू होना चाहिए। बरकट्ठा में बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग मजबूरन आंदोलन करेंगे। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव ने कहा कि बिजली खराब होती है तो हम सभी ग्रामीण पैसा जमा करके बिजली के तार को जोड़ते हैं ,ट्रांसफर में तेल डलवाते हैं उसके बाद भी बिजली विभाग के लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव, सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद समेत आदि लोग उपस्थित थे।