Breaking Newsअपराधझारखण्ड
बालू माफियाओं ने V भारत न्यूज के पत्रकार को दि गोली मारने की धमकी ,
देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के निवासी V भारत न्यूज के पत्रकार सिकंदर कुमार यादव के द्वारा रिखिया थाना में एक आवेदन पत्र दिया गया है। इस आवेदन पत्र में बालू माफिया मुकेश कुमार यादव एवं हीरा यादव ग्राम रढिया निवासी है।वही V भारत पत्रकार सिकंदर यादव अपने व्यक्तिगत अपने कार्य के लिए जैसे ही रिखिया बजरंगबली मोड़ के पास पहुंचते तो पीछे से बालू माफिया आवाज देकर रोक देता है और कहने लगता है कि तुम कितना बड़ा पत्रकार हो गया है और ये कहते हुए मोटरसाइकिल का चाबी छीन लेता है और कहता है कि साले तुम इतना मारेंगे कि तुम पत्रकारिता भूल जाओगे और कहने लगा कि तूम हम लोगों के बालू की गाड़ी की खबर थाने वाले को देते हो साले तुम्हारे सीने में के अंदर इतना गोली मारेंगे की डॉक्टर भी तुम्हारा इलाज नहीं कर पाएगा।