Breaking Newsझारखण्ड

बारिश के कारण कच्चा मकान हुआ ध्वस्त, मुआवजे की मांग

बरही संवाददाता

बरही :- लगातार हो रही बारिश और तूफान के कारण बरही प्रखंड के कई पंचायतों में कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। जिसमें विजैया पंचायत , डापोक पंचायत , मलकोको पंचायत रनिचुवां, करियातपुर बरसोत ,धनवार, भंडारों, कोल्हुवा, दुलमहा पंचायत मे भारी नुक़सान हुआ है। कई ग्रामीण का कच्चा मकान ध्वस्त हो जाने से वे खुली छत पर रहने को मजबूर हो गए एवं उन्हें बारिश में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विजया पंचायत के खुटवा टांड मे बिरेंदर ठाकुर ,मुकेश शर्मा गरजामु के बंसी दास, गुड़ियो के मुंशी यादव का घर बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। सूचना प्राप्त होते ही बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी, मुखिया दशरथ यादव, उप मुखिया श्री सहदेव शर्मा, समाजसेवी रघु मोदी, सुरेंद्र शर्मा ने सभी का जायजा लिया। वही जिप सदस्य मोहम्मद कयूम अंसारी ने जायजा लेकर बताया कि दो दिनों से लगातार बारिश के कारण गांव के इन ग्रामीणों का घर ध्वस्त हो गया उन्होंने बरही एसडीओ एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सभी बेघर हुए ग्रामीणों की जांच करते हुए मुआवजे का मांग किया और कहा कि उन्हें तत्काल आवाज मुहैया कराई जाए। वहीं मुखिया दशरथ यादव ने कहा के घर के ध्वस्त हो जाने से यह सभी बेघर हो गए हैं इनके घर में रखे सामानों के भी काफी क्षति हुई है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन्हें उचित एवं अभिलंब तत्काल मुआवजा दिया जाए ।

Related Articles

Back to top button