बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस मना..
रांची ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रसेवा में समर्पित झारखण्ड सहित पूरे देश के करोडों कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामना दी है। श्री मरांडी ने इस पावन अवसर पर मोराबादी स्थित अपने आवास पर पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी और पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही श्री मरांडी ने पार्टी के संस्थापकों, वरिष्ठ नेताओं और अपने खून-पसीने से सींचकर इस पार्टी को वटवृक्ष बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को नमन किया। श्री मरांडी ने कहा कि झारखण्ड सहित पूरा देश अभी वैश्विक महामारी कोरोना से महाजंग करने की जद्दोजहद में जुटा है। भारतीय जनता पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस इसी विकट परिस्थिति में आया है। हमें इस पावन तिथि पर भारत को कोरोना वायरस से मुक्त करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लेने की जरूरत है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करने की बात कही है। हम सभी को इसका पालन करना है।