Breaking Newsझारखण्ड

बरही बीएसए द्वारा आयोजित अंडर-17फुटबॉल लीग टूर्नामेंट अंतिम चरण में 27 व 28 अगस्त को खेला जाएगा सुपर लीग मैच

टॉप रैंक के चार टीमें होंगी आमने सामने : बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी

बरही :- बरही बीएसए द्वारा आयोजित अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट अब अंतिम चरण में है। 6 अगस्त से प्रांरभ हुआ लीग टूर्नामेंट में अब तक 52 मैच खेले जा चुके है। जिसमे टॉप रैंक हाशिल करने वाले चार टीम जरहिया, बेन्दगी, रालो व पांच माइल सुपर लीग मैच खेलेंगी। सुपर लीग मैच 27 व 28 अगस्त को खेला जाएगा। जानकारी देते हुए बरही बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने बताया कि 6 अगस्त से बरही प्रखण्ड मैदान में आयोजित अंडर-17 फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में बरही के विभिन्न गांव के कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे चार माईल, केवाल, जरहिया, लोहार टोली, लश्करी, रालो, बीएसए बरही, पोड़ैया, पुरहरा, करसो, बाराटांड, कुण्डवा, बरहीडीह, रसोईया धमना, पांच माईल, बेन्दगी आदि टीम शामिल थी। 16 टीमों के बीच 52 मैच हुए जिसमे 9 मैचों में वाकओवर के रूप में टीमो को नंबर दिया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों को ए ग्रुप एवं बी ग्रुप दो भागों में बाटा गया था। ग्रुप ए में जरहिया व रालो एवं ग्रुप बी में बेन्दगी व पांच माईल के चार टीमें टॉप-4 रैंक हाशिल किये, जिनके बीच 27 व 28 अगस्त को सुपर लीग मैच खेला जाएगा। सुपर लीग में विजय दो टीमो के बीच 30 अगस्त को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button