Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरही :प्रधान कार्यकारी समिति द्वारा कोरोना जांच सामग्री किया गया वितरण…..

बरही :प्रधान कार्यकारी समिति द्वारा कोरोना जांच सामग्री किया गया वितरण.....

बरही :प्रधान कार्यकारी समिति द्वारा कोरोना जांच सामग्री किया गया वितरण…..

बरही संवाददाता : शोएब अख्तर

बरही : बरही प्रखंड में पंचायत वाइज कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बरही प्रखंड के अंतर्गत विजैया पंचायत में 15 वी वित्त से ग्राम प्रधान दशरथ यादव द्वारा पंचायत के सहिया, आंगनबाड़ी सेविका को कोरोना जांच एवं सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मास्क , हैड ग्लोप्स, चश्मा इत्यादि वितरण किया गया। इस वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंचायत के प्रधान दशरथ यादव ने वितरण कर कहा कि अब हमारे गांव में ही प्रत्येक दिन शिविर लगाकर लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।

वहीं बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग कोरोना जांच अवश्य करवाएं ताकि सही समय पर इलाज हो सके। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान दशरथ यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी, देवलाल कुशवाहा, उप मुखिया सहदेव शर्मा, सुरेश कुशवाहा के आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button