बरही निबंधन कार्यालय में सुबह 4 बजे से रजिस्ट्री के लिए लोग लगाते है लाइन
एक भी रजिस्ट्री नहीं है लंबित, फिर भी लोग सुबह से लगाते हैं लाइन समझ से है परे-रूपेश सिन्हा
बरही- रजिस्ट्री करवाने के लिए सुबह 4 बजे से लोग लाइन में लगना शुरू कर देते है, यह हाल है बरही अवर निबंधन कार्यालय बरही का है। सुबह 4 बजे से ही लोग लाइन में लगना शुरु कर देते है। रजिस्ट्री करवाने आए लोगों का कहना है कि बरही में मात्र दो दिन शुक्रवार और शनिवार को रजिस्ट्री का कार्य हो रहा है, जिससे काफी संख्या में रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों का भीड़ उमड़ जाता है, सभी सोचते हैं कि हमारा कार्य पहले हो इसलिए लोग सुबह से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि दो दिनों के अंदर रजिस्ट्री नहीं हो पाई तो एक हफ्ता तक इंतजार करना पड़ता है, इसके कारण भी सुबह से लोग लाइन में लग कर अपना कार्य करवाने में लगे रहते हैं। बता दें कि भीड़ ऐसी उमड़ती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रख पाना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि किसी के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आता है। यदि ऐसा हाल रहा तो कोरोना के तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता। बता दें कि बरही अवर निबंधन कार्यालय में बरही, चौपारण, बरकट्ठा, पदमा व चलकुशा से लोग रजिस्ट्री करवाने आते हैं। नजदीक के लोग तो सुबह से ही लाइन में लगना शुरू कर देते हैं लेकिन दूर के प्रखंड से आए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं अवर निबंधन- अवर निबंधन पदाधिकारी रूपेश कुमार सिन्हा से बात करने पर बताया कि मैं हजारीबाग में निबंधन कार्यालय में पदस्थापित हूं। बरही में हमें प्रभार के रूप में दिया गया है, जिसके कारण हमें शुक्रवार और शनिवार को कार्य करने को कहा गया। वहीं उन्होंने बताया कि एक भी रजिस्ट्री लंबित नहीं है, फिर भी लोग सुबह से ही लाइन लगा रहे हैं यह समझ से परे है। वहीं उन्होंने बताया कि जब मैं अपने कार्य के लिए बरही आता हूं, तो सुबह 10 बजे से लेकर के जब तक सभी रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक मैं जाता भी नहीं हूं। एक दिन में करीब 50 से 60 रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि 6 दिनों का रजिस्ट्री का कार्य दो दिनों में पूर्ण की जा रही है। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि रजिस्ट्री वाले कागजात में समय दिया जा रहा है, उसी समय से लोग आए सभी का रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा। वही लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अ