बरही अनुमंडलीय अस्पताल एमटीसी भवन कोरोना केयर के रूप में तैयार….
बरही अनुमंडलीय अस्पताल एमटीसी भवन कोरोना केयर के रूप में तैयार....
बरही अनुमंडलीय अस्पताल एमटीसी भवन कोरोना केयर के रूप में तैयार….
संवाददाता : शोएब अख्तर
बरही : बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित एमटीसी भवन कोरोना केयर के रूप में तैयार हो गया। जिसका विधिवत कार्यभार चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद को सौंप दिया गया। बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद के नेतृत्व में एवं विधायक उमाशंकर के प्रयास से 12 ऑक्सीजन बेडो के साथ पूर्ण रूप से तैयार किया गया। इस कार्य में बरही सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद, डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी, समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान वारसी, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रुस्तम अली, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सचिव कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष आजाद हुसैन अंसारी, मीडिया प्रभारी जिया उल हक, उप सचिव तौहीद अली, महामंत्री प्रदुमन सिंह, सदस्य रितेश गुप्ता, महिला उपाध्यक्ष पायल देवी, सक्रिय सदस्य फिरोजा खातून , युवा कांग्रेस नेता बिट्टू जयसवाल, टिंकू केसरी प्रयाग प्रसाद, स्वास्थ्य कर्मी कुलदीप कुमार का अहम योगदान रहा। बरही अंचला अधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 12 अतिरिक्त बेडो की व्यवस्था पूर्ण रूप से हो गई है, जिसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी, मरीजों की मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद ने कहा कि सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं संक्रमित मरीजों को हर संभव मदद मिलेगी। चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने जानकारी देते हुए कहा कि बरही के अलावा चौपारण, बहेरा आश्रम आई हॉस्पिटल एवं बरकट्ठा में भी मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेडो की व्यवस्था की गई है। समाजसेवी अब्दुल मन्नान वारसी ने कहा कि विधायक के प्रयास रंग लाया अभी और भी इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्राप्त हो सके। वही सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी टीम हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है। हम लोगों को जहां भी जरूरत पड़ता है वहां हर समय तत्पर रहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी हमारी टीम मदद के लिए तैयार रहेगी।