बरकट्ठा : हरी किर्तन को लेकर समिति का गठन,संजय यादव बने अध्यक्ष l
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- डाकडीह स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में नवयुवक संघ डाकडीह के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता महेश राम के में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि मुखिया बसंत साव मौजूद थे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अक्टूबर दिन सोमवार सुबह सात बजे से 19 अक्टूबर मंगलवार सुबह सात बजे तक 24 घंटे का श्री हरि कीर्तन खमारी माई डाकडीह के प्रांगण में किया जायेगा साथ ही 19 अक्टूबर को दुगोला कार्यक्रम भी किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा का अध्यक्ष संजय यादव,उपाध्यक्ष सुनील राम,सचिव टिंकू साव, उपसचिव भुनेश्वर यादव,कोषाध्यक्ष बजरंग साव, उपकोषाध्य कुंदन कुमार, संरक्षक मनोज राम, और छत्रु साव को बनाया गया।बैठक में पीताम्बर नायक,सुनील यादव,मुखिया बसंत जी, संजय यादव, सुनील राम,छत्रु सर, महेश राम,बजरंगी साव,मनोज राम,भुनेश्वर यादव,पीताम्बर नायक,पवन राम,कुंदन कुमार,चंदन कुमार,किट्टू राम,बालेश्वर पंडित,बिनोद यादव,अजित राम,सुनील यादव,कोकिल साव, प्रभु यादव,चिंटू कुमार, राहुल राम, अविनाश कुमार,समेत आदि लोग मौजूद थे।