Breaking Newsअपराधताजा खबरदुनियादेशलाइव न्यूज़

बरकट्ठा : सोशल मीडिया में कोरोनावायरस के संबंध में गलत सूचना व अफवाह फैलाने पर बरकट्ठा के उदय शंकर चौधरी पर प्राथमिक दर्ज,भेजा गया जेल |

अभियुक्त उदय चौधरी

बरकट्ठा,ईश्वर यादव


हज़ारीबाग बरकट्ठा : कर्नाटक के 25 कोरोना से पीडित व्यक्तियों के बरकट्ठा में गिरफ्तार किए जाने की गलत सूचना कुछ ट्वीटर हैंडल से प्रसारित करने की सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही चुगलामो पंचायत ग्रुप में असत्य पोस्ट करने तथा कोरोना के संबंध में गलत सूचना एवं अफवाह फैलाने के लिए संबधित मोबाइल सं- 9572655625 के धारक उदय चौधरी, पिता-रामचन्द्र चौधरी,साकिन-घसकोडीह,थाना-बरकटठा जिला हजारीबाग के विरुद्ध बरकट्ठा थाना केस संख्या 35/2020 दिनांक 01.04.2020 धारा 188 भा0द0वी0 67 IT एक्ट,झारखंड राज्य महामारी रोकथाम
अधिनियम(COVID-19) की धारा-2/3/4 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है एवं प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त उदय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button